
संस्थाएं
सामाजिक सेवा कार्य
साउथ कोलकाता। तेरापंथ युवक परिषद् साउथ कोलकाता एवं तेरापंथ किशोर मंडल साउथ कोलकाता द्वारा कैलाश विद्या मंदिर, चेतला की स्कूल के 65 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सहयोग हेतु रोजमर्रा की सामग्री वितरित की गई। इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मोहित दूगड़, संयोजक प्रतीक छाजेड़ एवं मोहित बेंगानी ने अपना श्रम से कार्यक्रम को सफल बनाया। तेयुप एवं किशोर मंडल के सदस्यों ने सेवा कार्य में उपस्थिति दर्ज कराई।