एक कदम स्वावलंबन की ओर

संस्थाएं

नवरंगपुर।

एक कदम स्वावलंबन की ओर

नवरंगपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार ‘उड़ान - एक कदम स्वावलंबन की ओर’ त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे चरण का आयोजन गरिमा सुराणा के निवास स्थान में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। गरिमा सुराणा ने सबका स्वागत करते हुए कहा कि यह जो कार्यशाला चल रही है, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलम्बित होकर कुछ नया सीख सकेंगी और अपना बिज़नेस भी कर सकेंगी। तत्पश्चात गरिमा सुराणा और बॉबी जैन ने बेकिंग आदि की जानकारी दी। मंत्री रीना जैन ने आभार व्यक्त किया।