होली चतुर्मास का आयोजन

संस्थाएं

नवसारी।

होली चतुर्मास का आयोजन

नवसारी। होली चतुर्मास के अवसर पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा नवसारी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में साध्वी राकेशकुमारी जी ने लेश्याओं के साथ पंचतत्वों के आधार पर रंगों का प्रयोग करवाया। आपने होली की पौराणिक व्याख्या भी की। प्रेक्षा कल्याण वर्ष के उपलक्ष पर साध्वी मलयविभाजी द्रारा नमस्कार महामंत्र का जप केन्द्र और रंगों के साथ प्रयोग करवाया गया। साध्वीवृंद द्वारा सामूहिक गीत का संगान किया गया। सभा अध्यक्ष हस्तीमल पोखरणा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मंगलाचरण महिला मंडल द्वारा किया गया।