
संस्थाएं
साइक्लोथोन कार्यक्रम का आयोजन
तेरापंथ भवन कोंधवा, पुणे में टीपीएफ, नेशनल नेक्सजेन विंग के निर्देशानुसार साइक्लोथोन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुणे म.न.पा नगरसेवक प्रवीण चोरबोले थे। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिसके बाद अध्यक्षा मयूरी सुराणा ने टीपीएफ की गतिविधियों और साइक्लोथोन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रवीण चोरबोले ने इस उपक्रम की प्रशंसा करते हुए साइकिल और शिक्षा के महत्व को समझाया और ऐसे उपक्रम में हमेशा सहयोग देने का वादा किया। प्रवीण सुराणा ने आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।
साइक्लोथोन की शुरुआत एनर्जेटिक जुंबा सत्र से हुई, इसके बाद सभी लगभग 3.5 किमी की साइक्लिंग कर तेरापंथ भवन पहुंचे, जिसके बाद प्रतिभागियों ने आध्यात्मिक ट्रेजर हंट खेल में भाग लिया। साइक्लोथोन में 4 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्हें सफलतापूर्वक साइक्लोथोन पूरा करने के उपरांत सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मनीष भंडारी, आशीष चोरडिया, भूषण चोरड़िया, शोभा पटावरी, मंत्री पूजा संचेती एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंत्री पूजा संचेती ने आभार व्यक्त किया।