नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

संस्थाएं

कालांवाली।

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद् कालांवाली, फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली एवं भारत विकास परिषद् द्वारा तेरापंथ भवन में मुफ्त मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ गगनदीप गुप्ता, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ वितिश सिंगला, ब्रेस्ट एवं एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ दीप्ति सिंह ने अपनी सेवाएं दी।
इस कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन एडवोकेट अरुण गर्ग ने बताया कि तेरापंथ भवन में आयोजित इस शिविर में हड्डियों में कैल्शियम की जांच, ईसीजी, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि टेस्ट किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश गर्ग हांसी व मोहन लाल बंसल थे। शिविर में बड़ी संख्या में भाविप व तेयुप सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। इस कैंप में लगभग 210 मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। साथ ही श्री तुलसी महाप्रज्ञ होम्योपैथिक हॉस्पिटल द्वारा मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाई भी दी गई।