होली पर्व पर विविध कार्यक्रम

संस्थाएं

इचलकरंजी

होली पर्व पर विविध कार्यक्रम

ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा होली के अवसर पर नवकार कलर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञानशाला में किया गया, जिसमें 30 ज्ञानार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता नवकार मंत्र के पाँच रंगों पर आधारित थी, जिसमें कुल 25 प्रश्न शामिल थे। साथ ही 24 तीर्थंकरों और 11 आचार्यों के नाम से जुड़े प्रश्न भी पूछे गए। बच्चों को पाँच समूहों में बाँटकर पाँच राउंड में प्रश्नोत्तरी कराई गई। प्रशिक्षकों द्वारा स्कोरिंग के आधार पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को विजेता घोषित किया गया। विजेता समूहों के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं सभी अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतियोगिता को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने में प्रशिक्षिकाएं वंदना पटवारी, सुनीता चोरड़िया एवं नीतू छाजेड़ का विशेष योगदान रहा। आयोजन के माध्यम से बच्चों को जैन धर्म के मूल मंत्रों और सिद्धांतों की जानकारी दी गई।