प्रांत स्तरीय श्रावक-श्राविका सम्मेलन-2021 ‘प्रेरणा’

संस्थाएं

प्रांत स्तरीय श्रावक-श्राविका सम्मेलन-2021 ‘प्रेरणा’

उड़ीसा
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्‍निध्य में उड़ीसा प्रांतीय तेरापंथी सभा के तत्त्वावधान में उड़ीसा प्रांतीय श्रावक-श्राविका सम्मेलन-2021 का आयोजन तेरापंथ भवन केसिंगा में आयोजित किया गया। कन्या मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण गीत की प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण उड़ीसा प्रांतीय तेरापंथी सभा के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन ने अपना स्वागत भाषण प्रदान करते हुए सभी महानुभावों का स्वागत-अभिनंदन किया। स्थानीय सभा अध्यक्ष मंगतराम जैन ने स्थानीय सभा की ओर से सभी महानुभावों का स्वागत किया। अतिथियों के परिचय के क्रम में छत्रपाल जैन ने सभी आगंतुक अतिथियों का परिचय प्रदान किया। विनोद बरलोटा कार्यसमिति सदस्य महासभा ने अपने विचार व्यक्‍त किए। महिला मंडल, केसिंगा द्वारा गीतिका प्रस्तुत की। ओडिशा प्रांत के वरिष्ठ साहित्यकार तुलसी राम जैन द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित महाग्रंथ जैन दर्शन मनन और मीमांसा का उड़िया भाषा में अनुवादित साहित्य को मुनिश्री को भेंट करते हुए संक्षिप्त विचार व्यक्‍त किए। महासभा के महामंत्री रमेश सुतरिया ने श्रावक समाज को जगाते हुए धर्मसंघ में अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने की प्रेरणा दी। विजय मेहता उपाध्यक्ष प्रथम महासभा ने अपने विचार गीतिका के माध्यम से व्यक्‍त किए। मुनि कुणाल कुमार जी ने गीतिका प्रस्तुत की। किशनलाल डागलिया ने अपने विचार व्यक्‍त किए। मुनि जिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में प्रेरणा प्रदान की। ओडिशा प्रांतीय तेरापंथी सभा के महामंत्री अनूप कुमार जैन ने सभी का आभार ज्ञापन किया। मंच का संचालन मुनि परमानंद जी एवं अनुप कुमार जैन ने किया।