
संस्थाएं
होली पर्व पर विविध कार्यक्रम
डॉ. मुनि पुलकित कुमारजी ठाणा 2 के सान्निध्य में कर्नाटक के मलनाड क्षेत्र के लकवल्ली में होली चतुर्मासिक पर्व कार्यक्रम श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के द्वारा आयोजित किया गया। मुनिश्री ने श्रद्धालु श्रावकों को होली के अवसर पर आध्यात्मिकता के रंग में रंगने की प्रेरणा दी। 'नचिकेता' मुनि आदित्य कुमार जी ने नवकार महामंत्र के पदों का प्रेक्षाध्यान केन्द्रों पर रंगों सहित ध्यान करवाते हुए ध्यान का जीवन में महत्व प्रतिपादित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री द्वारा नवकार महामंत्रोच्चारण से हुई। स्वागत भाषण तेरापंथ सभा अध्यक्ष मनोज आछा ने किया। महिला मंडल शिमोगा की बहनों ने होली के रंगोत्सव पर आध्यात्मिक शब्द चित्र प्रस्तुत किया। लकवल्ली महिला मंडल ने स्वागत गीत तथा चिकमंगलूर से गुणवंती नाहर, स्थानीय समाज सेवी कार्यकर्ता रमेश कुमार, शिवयोगी तथा डॉ राजीव कुमार ने विचार प्रकट किए। कन्या मंडल से डिंपल, गवेषणा, जानवी जैन ने कविता प्रस्तुत की। आभार ज्ञापन राकेश गुलगुलिया ने तथा संचालन पायल आच्छा ने किया। कार्यक्रम में स्वरूप आच्छा, पदम आच्छा, नरेंद्र श्रीश्रीमाल आदि कार्यकर्ताओं का श्रम रहा।