
संस्थाएं
होली पर्व पर विविध कार्यक्रम
तेरापंथ भवन तोशाम में होली उत्सव कार्यक्रम आध्यात्मिक रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। ज्ञानार्थी भूमि, लक्षित व चेतना ने होली के उत्सव पर अपना वक्तव्य दिया। उपासिका मंजू जैन ने कहा कि होली का उत्सव रंगों का उत्सव है। जिसका मन धर्म में लीन है उसे देवता भी पराजित नहीं कर सकते। ज्ञानार्थी जियांश, देवांश, नैतिक, हिमांश ने होली पर कविता की प्रस्तुति दी। मुख्य प्रशिक्षिका कमलेश जैन ने ज्ञान केंद्र पर पीले रंग का ध्यान करते हुए 'ऊं णमो णाणस्स' मंत्र का प्रतिदिन 21 बार जप करने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षिका ज्योति जैन ने वर्तमान युग में पानी के महत्व को बताते हुए पानी को व्यर्थ न बहाने की प्रेरणा दी। प्रशिक्षिका बबिता जैन ने होली पर गीत का संगान किया। प्रेक्षावाहिनी संवाहिका मीनू जैन ने नमस्कार महामंत्र पर आधारित रंगों का ध्यान करवाया। ज्ञानशाला के बच्चों के लिए होली की थीम पर एक ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई एवं आकर्षक बैलून गेम का आयोजन भी करवाया गया जिसमें मुख्य भूमिका नैन्सी जैन की रही। प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करने वालों को त्याग के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन प्रशिक्षिका ज्योति जैन ने किया। कार्यक्रम में महिला मंडल की बहनें, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाएं एवं ज्ञानार्थियों की उपस्थिति रही।