
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध आयोजन
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के अंतर्गत अमराईवाड़ी महिला मंडल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपासिका संगीता सिंघवी द्वारा किया गया। अध्यक्ष लक्ष्मी सिसोदिया ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित बहनों का स्वागत करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 'आधुनिक जीवन शैली और पारिवारिक संस्कार' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में विशेष अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कवि एवं शायर डॉ. हरिवंश मिश्रा को आमंत्रित किया गया। उन्होंने नारीशक्ति पर केंद्रित प्रेरणादायक कविताओं की प्रस्तुति दी, जिसे सभी ने खूब सराहा। कई बहनों ने भी मंच पर आकर अपनी भावनाएं कविता व वक्तव्यों के माध्यम से व्यक्त कीं। उपासिका संगीता सिंघवी ने पारिवारिक सौहार्द एवं सामंजस्यपूर्ण जीवन जीने के उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम में कुल 31 बहनों की सहभागिता रही। आभार ज्ञापन महिला मंडल की मंत्री वंदना पगारिया ने किया।