मोबाइल कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

राजाजीनगर।

मोबाइल कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा OTR - OBLIVION के सहयोग से स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में लिटलेब मोबाइल कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। तेयुप राजाजीनगर के अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया, वहीं सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मंगलकामनाएं संप्रेषित की।
कार्यशाला का शुभारंभ किशोर मंडल के ही सदस्य एवं प्रशिक्षक आर्यन गोलेच्छा ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को बहुत ही खास बनाते हुए शानदार तरीके से मोबाइल कंटेंट क्रिएशन कार्यशाला की प्रस्तुति दी। कार्यशाला में वीडियो एडिटिंग, कंटेंट क्रिएशन, विभिन्न प्रकार के टूल्स का प्रभावी उपयोग आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रोडक्शन टीम के अनुसार डायरेक्टर, एडिटर, स्क्रिप्ट राइटर आदि भूमिकाएं दी गईं और एक वीडियो बनाने का कार्य सौंपा गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभा, परिषद् के कार्यकर्ताओं के साथ किशोर मंडल से कार्यक्रम के सह-संयोजक भुवन कटारिया एवं किशोर साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी ने किया।