एक दिवसीय प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

गंगाशहर।

एक दिवसीय प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन

गंगाशहर।  आचार्य तुलसी समाधि स्थल पर एक दिवसीय आवासीय प्रेक्षा ध्यान शिविर का आयोजन उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमलकुमार जी के सान्निध्य में आयोजित किया गया। प्रशिक्षक संजू लालाणी व धीरेंद्र बोथरा द्वारा  आसन, प्राणायाम, कायोत्सर्ग व ध्यान के विभिन्न प्रयोग कराए गए। इस शिविर में 71 शिविरार्थियों ने पूरी तन्मयता से भाग लिया। मुनिश्री ने सभी शिविरार्थियों को अपने उद्बोधन में अपने शरीर को स्वस्थ रखते हुए आत्मा को परमात्मा कैसे बनाया जाए, इसके लिए संयम के साथ अपने कार्य करते हुए तप, जप और ध्यान करने की प्रेरणा दी। भोगवादी प्रवृत्ति से दूर रहकर तप, संयम से अपने जीवन को सार्थक बनाने की प्रेरणा दी और शिविर में जो कुछ सिखाया जाता है, उसे घर पर भी निरंतर चालू रखने की प्रेरणा दी। शिविर में 500 से अधिक सामायिक हुई। कई शिविरार्थियों ने शिविर के अनुभव बताए।