
संस्थाएं
साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन
तेरापंथ युवक परिषद और तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा फिट युवा हिट युवा आयाम के अंतर्गत साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन वॉकिंग ग्राउंड, कुसुगल रोड पर किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे, किशोर, कन्याएं, महिलाएं, युवक एवं प्रौढ़ सभी ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। लगभग 100 सदस्यों की उत्साहजनक उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक जसराज महेंद्र कुमार, मुकेश कुमार लुनिया और राजेंद्र इलेक्ट्रिकल्स रहे। कार्यक्रम की शुरुआत युवक परिषद के सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र के उच्चारण से हुई। इसके पश्चात तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विशाल बोहरा ने सभी का स्वागत करते हुए अभातेयुप के इस विशेष आयाम की जानकारी दी। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पारसमल भंसाली ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में 15 मिनट का वार्मअप एक्सरसाइज सेशन विकास वेदमुथा द्वारा प्रभावशाली ढंग से कराया गया।
इसके बाद साइक्लोथॉन रेस के चार राउंड आयोजित किए गए—पहले छोटे बच्चों का, फिर बड़े बच्चों का, उसके बाद महिलाओं और कन्याओं का, और अंत में युवकों का राउंड हुआ। सभी राउंड के विजेताओं को युवक परिषद द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं अच्छे प्रयास करने वालों को भी प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए। तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, बच्चे और साइकिल प्रेमी भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी कार्यक्रम को विशेष बना गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में टीम फिट युवा हिट युवा के अनिल संकलेचा, अंकुश संकलेचा, कुशल वडेरा, हेमल चोपड़ा, नवीन श्रीश्रीमाल और संकेत वडेरा का समर्पित योगदान रहा। आभार ज्ञापन युवक परिषद के मंत्री विनोद भंसाली ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन महावीर
कोठारी ने किया।