पंद्रह दिवसीय उपासना से  पाई नव ऊर्जा

संस्थाएं

बेंगलुरु।

पंद्रह दिवसीय उपासना से पाई नव ऊर्जा

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में युवा वाहिनी एवं चौका सत्कार के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु गांधीनगर के अध्यक्ष विमल धारीवाल के नेतृत्व में 25 सदस्यीय टीम ने आचार्य श्री महाश्रमणजी के श्रीचरणों में 15 दिवसीय विहार सेवा उपासना में भाग लिया। इस अवधि में, सदस्यों को प्रतिदिन विहार सेवा, गोचरी सेवा, प्रवचन श्रवण, सामायिक एवं साधु-साध्वियों की सेवा उपासना का अवसर प्राप्त हुआ।
तेयुप अध्यक्ष विमल धारीवाल ने परिषद द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त प्रतिवेदन आचार्य श्री महाश्रमणजी, मुख्य मुनि महावीर कुमारजी, साध्वीप्रमुखा श्री विश्रुतविभाजी, साध्वीवर्या श्री संबुद्धयशाजी एवं पर्यवेक्षक मुनि योगेश कुमारजी के समक्ष प्रस्तुत किया। आचार्य श्री ने मंगल पाथेय प्रदान करते हुए कहा हर परिषद् सदस्य को इस साल 25 बोल सीखने का लक्ष्य रखना चाहिए। साध्वीप्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी ने आचार्य श्री भिक्षु त्रि-शताब्दी वर्ष के तहत स्वामीजी के इतिहास को पढ़ने की प्रेरणा प्रदान की, जबकि साध्वीवर्या संबुद्धयशाजी ने तेरापंथ के इतिहास को जानने एवं स्वाध्याय करने की प्रेरणा दी। चौका सत्कार हेतु मनोहरलाल, विमल, चिराग कटारिया एवं पारसमल, सुरेशकुमार संचेती परिवार का सहयोग प्राप्त हुआ। 15 दिवसीय सेवा में 5 अलग-अलग समूहों ने 3-3 दिन की सेवा दी एवं अपने आराध्य के समक्ष अपनी प्रस्तुति भी दी।