
संस्थाएं
अ गाइड टू बिकम सुपरस्टार्स का आयोजन
तेरापंथ भवन में 'शासन गौरव' साध्वी राजीमतीजी के सान्निध्य में प्रोविजनल कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग ट्रेनर भावना मरोठी ने ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों के लिए 'इम्पोर्टेंस ऑफ मैनर्स एंड एटिकेट्स' पर सत्र आयोजित किया। उन्होंने मैजिक वर्ड्स : थैंक यू , सॉरी, एक्सक्यूज़ मी, वेलकम, प्लीज जैसे शब्दों का कैसे और कहां प्रयोग करने की जानकारी दी। बच्चों को गेम्स और एक्टिविटीज़ के जरिये टेबल मैनर्स, अच्छे श्रोता बनने, पर्सनल हाइजीन आदि विषयों पर भी जानकारी दी।
'शासन गौरव' साध्वी राजीमतीजी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि अच्छे व्यवहार से सबका मन जीता जा सकता है। इस मौके पर ज्ञानशाला प्रशिक्षिका राजकुमारी मरोठी, सरिता बैद व हर्षित भूरा व सभा के मंत्री मनोज घीया उपस्थित थे।