सरस भक्ति संध्या का आयोजन

संस्थाएं

चेन्नई।

सरस भक्ति संध्या का आयोजन

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, चेन्नई द्वारा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में सहयोग के उद्देश्य से राजा अन्नामलाई मंडपम में संगायक कमल सेठिया की जैन एवं तेरापंथ के लोकप्रिय गीतों और भजनों की प्रस्तुति 'सरस भक्ति संध्या' का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक संध्या का शुभारंभ TPF की महिला सदस्यों द्वारा मंगलाचरण से हुआ। TPF चेन्नई चैप्टर की अध्यक्षा बबीता चोपड़ा ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने TPF की स्थापना से लेकर वर्तमान गतिविधियों तक की जानकारी साझा करते हुए समाज के प्रतिभावान छात्रों के लिए प्राथमिक से उच्च स्तरीय शिक्षा सहयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की।
कमल सेठिया की सुमधुर आवाज में भक्तगणों ने भक्ति के इस अद्वितीय सागर में गोता लगाया। आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग अभियान के इस महान उद्देश्य के समर्थन में, स्थानीय भक्तों के साथ-साथ यूट्यूब लाइव के माध्यम से जुड़े अनेकों श्रद्धालुओं ने भी सहभागिता निभाई। परिणामस्वरूप, 225 से अधिक बच्चों की शिक्षा के लिए सहर्ष आर्थिक अनुदान देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष रमेश डागा, अमृतवाणी अध्यक्ष ललित दुगड़, टीपीएफ के राष्ट्रीय महामंत्री मनीष कोठारी, श्री जैन महासंघ अध्यक्ष प्यारेलाल पितलिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष अशोक खतंग आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजक रेखा गादिया एवं विपुल मुणोत ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. कमलेश नाहर एवं अनिल लूनावत ने इवेंट एडवाइजर के रूप में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रीतिका मुणोत ने किया, जबकि सचिव जयेश डागा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।