
संस्थाएं
‘हेल्थ इज वेल्थ’ कार्यशाला का हुआ समायोजन
तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर श्रीरामपुरम में साध्वी संयमलता जी ठाणा 4 के सान्निध्य में हेल्थ इज वेल्थ कार्यशाला का समायोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री द्वारा सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। साध्वीश्री उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा - जीवन को सुखी और समृद्ध बनाने में स्वास्थ्य बहुत आवश्यक है, और उसके लिए हमारा आहार सात्विक रहे, आचार-विचार भी शुद्ध रहे।
साध्वी मार्दवश्रीजी ने कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा – स्वास्थ्य जीवन की सफलता का प्रथम सोपान है। अनेक महान व्यक्तियों ने हेल्थ को प्राथमिकता देते हुए वेल्थ को बनाया है। तेयुप राजाजीनागर से राजेश देरासरिया ने एटीडीसी श्रीरामपुरम की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर राजाजीनगर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं सभा परिवार, महिला मंडल अध्यक्षा उषा चौधरी एवं महिला मंडल परिवार, तेयुप अध्यक्ष कमलेश चोरड़िया एवं सम्पूर्ण तेयुप टीम, तेयुप विजयनगर परिषद से अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा, श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही।