
संस्थाएं
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विविध आयोजन
राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एण्ड डेंटल केयर श्रीरामपुरम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं हेतु अष्ट दिवसीय फिट वूमेन सप्ताह-एटीडीसी क्वींस प्रोफाइल रियायती दर पर महिलाओं हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत संपूर्ण रक्त जांच, थाइरोइड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, मधुमेह, आयरन जैसे विभिन्न 44 रक्त जांच समावेश किए गए। वूमेन सप्ताह के तहत 42 महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच करवाई एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में रियायती दर पर थाइरॉएड फंक्शन टेस्ट का 32 महिलाओं ने लाभ लिया, कुल 74 महिलाएं लाभान्वित हुई। शिविर हेतु हंसराज, अशोककुमार चौधरी परिवार का अर्थ सहयोग प्राप्त हुआ।