
संस्थाएं
महासभा निर्देशित आयामों की दी जानकारी
इरोड। स्थानीय तेरापंथ भवन में तेरापंथ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया का आगमन हुआ। सभा अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आध्यात्मिक, संघीय गतिविधियों, महासभा निर्देशित आयामों के बारे में जानकारी प्रदान की। छोटी खाटू में आयोजित होने वाले आगामी मर्यादा महोत्सव में सभी को आमन्त्रित किया। महासभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नखत, कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र भंडारी एवं ताराचंद धारीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मण्डल, एवं युवक परिषद् के सदस्यों की उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन मंत्री दुलीचंद पारख ने व्यक्त किया।