प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

संस्थाएं

हैदराबाद

प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद, हैदराबाद और तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में प्रेक्षा कल्याण वर्ष के उपलक्ष्य में ‘आओ जीना सीखें’ नामक दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन तेरापंथ भवन, बोलारम में किया गया। शिविर में साध्वी डॉ. गवेषणाश्री जी के सान्निध्य में ध्यान का अभ्यास किया गया। प्रेक्षा वाहिनी की मुख्य संयोजिका रीटा सुराना ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने शिविर के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
शिविर का शुभारंभ तेयुप अध्यक्ष अभिनंदन नाहटा के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्रेक्षाध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रेक्षा प्रशिक्षक नविता नाहटा ने उपस्थित साधकों को ध्यान प्रयोग कराया, जिससे सभी ने शांति और एकाग्रता का अनुभव किया। साध्वी मयंकप्रभाजी और साध्वी मेरुप्रभाजी ने अपने वक्तव्य के माध्यम से जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण और आध्यात्मिक विकास के महत्त्व पर जोर दिया।
साध्वी डॉ गवेषणाश्री जी ने प्रेक्षाध्यान का विशेष प्रयोग करवाया। साध्वीश्री ने ध्यान और योग के प्रयोग से संतुलित और स्वस्थ जीवन जीने के तरीके बताए। उन्होंने कायोत्सर्ग, महाप्राण ध्वनि और अन्य प्रयोगों के लाभ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। तेरापंथ महिला मंडल मंत्री सुशीला मोदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में अच्छी संख्या में साधकों ने भाग लिया। प्रेक्षा वाहिनी सुचित्रा का भी इस आयोजन में सहयोग रहा। कार्यक्रम के संयोजक रीटा सुराना, शकुंतला बुच्चा और नीरज सुराना रहे।