
संस्थाएं
‘एक शाम आचार्य भिक्षु के नाम’ भक्ति कार्यक्रम
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम मैसूरु के तत्वावधान में ‘एक शाम आचार्य भिक्षु के नाम’ भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन घंटे चले भक्ति कार्यक्रम में तीर्थंकरों एवं आचार्यों की स्तुति में संगायक कमल सेठिया ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत मांडोत ने टीपीएफ के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। टीपीएफ मैसूरु के अध्यक्ष प्रकाश दक ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर दक्षिणांचल अध्यक्ष विक्रम कोठारी, दक्षिणांचल पूर्वांचल एवं मैसूरु के पदाधिकारी, सभाध्यक्ष प्रकाश दक, ट्रस्ट अध्यक्ष भेरू पीतलिया, महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी भटेवरा, तेयुप अध्यक्ष विक्रम पीतलिया, अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी सहित क़रीब 750 सदस्यों की उपस्थिति रही। मंच संचालन विमल पितलिया, खामोश मेहर एवं मुस्कान नवलखा ने किया।