रियायती डायबिटीक चेक-अप

संस्थाएं

राजाजीनगर।

रियायती डायबिटीक चेक-अप

राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद् राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में शासनमाता साध्वीप्रमुखा श्री कनकप्रभाजी की तृतीय वार्षिक पुण्यतिथि पर रियायती दर पर डायबिटीक हेल्थ चेक-अप का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम नमस्कार महामंत्र का सामूहिक उच्चारण करते हुए गुरुदेव द्वारा प्रदत्त शासनमाता के जप से कैम्प की शुरुआत हुई। डायबिटीक हेल्थ चेक-अप के अंतर्गत फास्टिंग ब्लड शुगर, पोस्ट प्रैंडियल ब्लड शुगर, तीन महीने की औसत ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, कोलेस्ट्रॉल, सिरम क्रिएटिनिन, इलेक्ट्रो कॉर्डियोग्राम जांच सम्मिलित किये गये। इस कैम्प से 47 सदस्य लाभान्वित हुए। शिविर हेतु माणिकचंद विनोदकुमार सुरेंद्र कुमार, किशोरकुमार सकलेचा परिवार का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ। तेयुप से जयंतीलाल गाँधी, राजेश देरासरिया, मिलन गाँधी, साहिल सहलोत एवं अभिषेक पीपाडा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।