
संस्थाएं
वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन
साध्वी संयमलताजी के सान्निध्य में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा वीतराग पथ कार्यशाला का आयोजन अभातेयुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत की अध्यक्षता में स्थानीय तेरापंथ भवन में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री के मंगलाचरण द्वारा हुवा, विजय गीत का संगान भिक्षु श्रद्धा स्वर समूह द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन मांडोत द्वारा किया गया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी ने तेयुप के प्रति शुभकामनाएं संप्रेषित की।
साध्वी संयमलता जी उद्बोधन प्रदान करते हुए बच्चों एवं माता- पिता को प्रेरित करते हुए कहा, ‘वीतराग पथ जीवन की भोर को सक्षम एवं उज्जवल बनाने वाली है। माता-पिता भी जीवन रूपी खेत में संस्कारों की खाद, संयम के बीज व अनुशासन रूपी जल की सिंचाई कर एक अखण्ड व्यक्तित्व का निर्माण करें। ये बच्चे वीतराग पथ पर अग्रसित होकर तेरापंथ धर्म संघ की सेवा करते हुए मंजिल को प्राप्त करें। साध्वी मार्दवश्रीजी ने बच्चों को छोटे-छोटे संकल्प एवं व्रत धारण करने की प्रेरणा दी। अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मांडोत ने एक बस यात्रा का रोचक उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे आराध्य एवं चारित्र आत्माओं से निकटता बनाए रखने से हमारा जीवन सफलता की ओर अग्रसर होगा।
शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा शांतिमय जीवन हेतु संयम की ओर अग्रसर हो एवं परिवार के सदस्य अगर इस राह पर आगे बढ़े तो उनके सहयोगी बनें। कार्यशाला में लगभग 130 सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमें ज्ञानशाला से लगभग 63 बच्चों की रही उपस्थिति। इस अवसर पर संघीय संस्थाओं के गणमान्य पदाधिकारियों और श्रावक समाज की उपस्थिति रही।