मंत्र आराधना अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

चिकमंगलूर।

मंत्र आराधना अनुष्ठान का आयोजन

डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी के सान्निध्य में कर्नाटक की उच्चतम पहाड़ी चोटी मूल्यानगिरी पर्वत पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभ प्रभु दीक्षा कल्याणक दिवस के उपलक्ष्य में सर्वोच्च शिखर आरोहण मंत्र आराधना अनुष्ठान का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा चिकमंगलूर द्वारा किया गया। तीर्थंकर आदिनाथ प्रभु के विभिन्न स्तोत्र एवं प्रभावशाली प्राचीन मंत्रो का अनुष्ठान मुनिश्री ने कराया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा हमें अध्यात्म के सर्वोच्च शिखर मोक्ष पर चढ़ने की तैयारी करनी है।
'नचिकेता' मुनि आदित्य कुमार जी ने विचार प्रकट किए। मल्यप्पा स्वामी मंदिर मठ के पुजारी शिवशंकर स्वामी ने मुनिश्री का स्वागत करते हुए मंदिर परिसर की जानकारी दी। बेंगलुरु तेरापंथ सभा अध्यक्ष पारसमल भंसाली, मंत्री विनोद छाजेड़, तेरापंथ युवक परिषद बेंगलुरु के अध्यक्ष विमल धारीवाल, तेरापंथ सभा चिकमंगलूर के अध्यक्ष महेंद्र डोसी, ताराचंद सेठिया तेयुप अध्यक्ष जयेश गादिया मंत्री राकेश कावड़िया टीएफ अध्यक्ष हर्षित डोसी ने विचार व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल की सदस्याओं ने आदिनाथ भगवान की स्तुति में गीत प्रस्तुत की। मूल्यानगिरी पर अनुष्ठान में चिकमंगलूर, बेंगलुरु एवं नजदीकी क्षेत्रों से श्रावक समाज उपस्थित था।