
संस्थाएं
पैंसठिया यंत्र अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन
भुसावल। तेरापंथ भवन भुसावल में मुनि अर्हत कुमार जी के सान्निध्य में पैंसठिया यंत्र अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुनि अर्हत कुमार जी ने कहा कि पैंसठिया यंत्र एक विशिष्ट स्तोत्र है जिससे अनेक सिद्धियां प्राप्त हो सकतीं हैं। यह स्तोत्र विघ्न विनाशक, विद्या विकासक, उपद्रव निवारक है। इसका विधिवत जप करने से मानसिक शांति मिलती है। मुनि भरत कुमार जी ने अनुष्ठान करवाया। कार्यक्रम में तेरापंथ समाज के पदाधिकारीगण और श्रावक समाज ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।