प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला का  हुआ भव्य आयोजन

संस्थाएं

अहमदाबाद

प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

अहमदाबाद। तेरापंथ महिला मंडल एवं प्रेक्षा वाहिनी के संयुक्त तत्वावधान में 'मेडिटेट तो बूस्ट योर इम्युनिटी' कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान गीत का संगान किया गया। अध्यक्षा हेमलता परमार ने सभी अथितियों का स्वागत किया। मुनि डॉ. मदनकुमार जी ने महाप्राण ध्वनि एवं नमस्कार महामंत्र का चमकते हुए नीले रंग में शक्ति केंद्र पर प्रयोग कराया। ट्रेनर मौलैश भाई ने इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय बताये। मुख्य वक्ता एवं ट्रेनर इलाशी बेन ने अपने विचार व्यक्त किए। इंस्पेक्शन कोर्डिनेटर कृष्णा जाडेजा ने योगासन करवाया। इलाशी बेन ने प्राणायाम के प्रयोग करवाए। कार्यक्रम संयोजिका रंजना डांगी एवं पिस्ता बाई छाजेड़ ने मंगल भावना का संगान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा सुरतिया, श्वेता लूनिया, रेखा धूपिया का विशेष श्रम रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन रेखा सुरतिया ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री बबीता भंसाली ने किया।