
संस्थाएं
प्रेक्षा प्रवाह : शक्ति एवं शान्ति की ओर
अभातेममं निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ सीमंधर स्वामी की स्तुति के साथ हुआ। महिला मंडल की बहनों द्वारा प्रेक्षाध्यान गीत का संगान किया गया। मुख्य वक्ता बबीता गिड़िया ने इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय बताये। महिलाओ को प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और पानी की समुचित मात्रा की जानकारी दी। बबीता गिडिया ने योग और प्राणायाम के प्रयोग करवाते हुए दिन की शुरुआत योग से करने की प्रेरणा देते हुए बहनों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। आभार ज्ञापन पूजा कोठारी ने किया। अध्यक्ष लता कोठारी ने मुनि हिमांशुकुमार जी ठाणा 2 के विहार सेवा की जानकारी दी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री सुनीता कोठारी ने किया।