शुभ संकल्पों के साथ  नव वर्ष का करें प्रारंभ

संस्थाएं

वेलाचेरी, चैन्नई।

शुभ संकल्पों के साथ नव वर्ष का करें प्रारंभ

चैन्नई के वेलाचेरी क्षेत्र स्थित श्री एस.एस.जैन स्थानक में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि दीप कुमारजी के सान्निध्य में भारतीय नववर्ष 2082 के प्रारंभ के अवसर पर मंत्रानुष्ठान, प्रवचन एवं वृहद् मंगलपाठ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुनि दीप कुमारजी ने कहा - हम शुभ संकल्पों के साथ नए वर्ष का प्रारंभ करें। जिसके संकल्प दृढ होते हैं वह हर कार्य में सफलता हासिल कर सकता है। रोज संकल्पो को दोहराएं। नए वर्ष का प्रारंभ प्रसन्नता के साथ करें।मानव जीवन हताश, निराश होने के लिए नहीं मिला है। जो सदा प्रसन्न रहना सीख लेता है वह आने वाली हर मुसीबत को पार कर देता है। इस वर्ष परिवारों में यह संकल्प हो हम हमारे परिवारों को संस्कारी बनाएंगे। आज युग बदल रहा है इसमें सद्संस्कारों का होना बहुत जरूरी है तभी हम हमारी संस्कृति को जीवित रख सकेंगे। मुनि श्री ने इस अवसर पर आगमिक-आध्यात्मिक मंत्रों का अनुष्ठान करवाया, जिसमें मुनि काव्य कुमार जी ने भी सहसंगान किया।
अंत में वृहद मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।