
संस्थाएं
साइक्लोथॉन का भव्य आयोजन
टीपीएफ दिल्ली की ओर से एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें 75 से अधिक लोगों ने साइकिल चलाई और 100 से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन में 9 वर्ष के बच्चों से लेकर 60 वर्ष की उम्र तक के लोगों ने भाग लिया और साइक्लिंग के माध्यम से शिक्षा एवं फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत टीपीएफ दिल्ली के वाइस प्रेसिडेंट पांची जैन द्वारा नवकार मंत्र के साथ की गई। इसके बाद, टीपीएफ दिल्ली की अध्यक्ष कविता बरड़िया ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और साइक्लोथॉन एवं टीपीएफ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रमेश कांडपाल एवं उनके सहयोगियों ने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास कराया।
साइक्लोथॉन के गिफ्ट स्पॉन्सर एवं मुख्य अतिथि अतुल जैन ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा दिल्ली के अणुव्रत भवन से शुरू होकर कनॉट प्लेस तक गई, जहां सभी को एरोबिक्स कराया गया। इसके बाद, साइक्लोथॉन पुनः अणुव्रत भवन की ओर रवाना हुई। इस दौरान, प्रतिभागियों ने लगभग 6 किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की। टीपीएफ गौरव और टीपीएफ दिल्ली के एडवाइजर के.सी. जैन एवं दिल्ली पुलिस ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हिमांशु कोठारी और गौतम डुंगरवाल का भी श्रम नियोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान, टीपीएफ दिल्ली के एडवाइजर श्रील लुंकर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए, जिन्होंने आयोजन की सराहना की और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। साइक्लोथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को उपहार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, प्रारंभिक 40 रजिस्ट्रेशनों में से लकी ड्रा के माध्यम से भी गिफ्ट वितरित किए गए। सभी प्रतिभागियों को टीपीएफ दिल्ली की ओर से प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। इस कार्यक्रम के संयोजक वैभव जैन रहे, जिन्होंने साइक्लोथॉन के रूट निर्धारण, साइकिलों की व्यवस्था और संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में, टीपीएफ दिल्ली के सेक्रेटरी हिमांशु कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।