महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में दंपति शिविर का आयोजन

संस्थाएं

महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल में दंपति शिविर का आयोजन

मुंबई
साध्वी विद्यावती जी के सान्‍निध्य में महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल, दक्षिण मुंबई में दंपति शिविर एवं तप अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेममं के मंगलाचरण के पश्‍चात आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन एवं तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष प्रकाश सिसोदिया ने आगंतुक दंपतियों का एवं तपस्वी भाई-बहनों के प्रति स्वागत वक्‍तव्य दिया। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, तेयुप के अध्यक्ष पूरण चपलोत, तेममं की संयोजिका प्रीति डागलिया ने शुभकामनाएँ प्रस्तुत की। अभातेयुप के कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र डागलिया एवं रवि दोशी ने दंपति शिविर की महत्ता बताते हुए तपस्वियों की हिम्मत को साधुवाद दिया।
नितेश हिना धाकड़, देवेंद्र प्रीति डागलिया, अशोक रेखा बरलोटा, हस्ती सविता कच्छारा, नीलेश भावना धाकड़, पवन रेणु बोलिया, पूरण राखी चपलोत, मूलचंद रेखा बरलोटा, दिनेश शर्मिला धाकड़ एवं सविता एवं भावना धाकड़ ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। साध्वी ॠद्धियशा जी ने वक्‍तव्य, साध्वी मदुयशा जी ने कविता एवं साध्वी प्रेरणाश्री जी ने संगीत को स्वर दिया। साध्वी प्रियंवदा जी ने तपस्या के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए सुखी दांपत्य जीवन के कुछ टिप्स पर विचार प्रकट किए। इस शिविर में 42 दंपतियों ने सहभागिता की। शासनश्री साध्वी विद्यावती जी ने कहा कि दंपति अगर दांपत्य जीवन को सुंदर बनाना चाहते हैं तो गलतफहमी एवं अविश्‍वास से बचें। धैर्य एवं संयम से दांपत्य जीवन में सुख-शांति के फूल खिल सकते हैं। सभी तपस्वियों को स्मृति चि प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन दिनेश एवं शर्मिला धाकड़ ने संयुक्‍त जोड़े से किया। आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री रौनक धाकड़ ने किया।