
संस्थाएं
फ्यूचरा मीट एंड ग्रीट का हुआ आयोजन
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम द्वारा अणुव्रत भवन में फ्यूचरा मीट का आयोजन किया गया। भवन में मुनि अभिजीत कुमार जी के दर्शन कर टीपीएफ दिल्ली के सचिव हिमांशु कोठारी ने मुनिश्री को टीपीएफ की ओर से किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुनि अभिजीत कुमार जी ने सभी को हर पल खुश रहने की सीख दी। इसके बाद कॉन्फ्रेंस हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के साथ की गई। दिल्ली-एनसीआर की फ्यूचरा मीट एंड ग्रीट की कन्वेनर प्रीति चोरड़िया ने नवकार मंत्र का उच्चारण किया। सेक्रेटरी हिमांशु कोठारी ने सभी का स्वागत किया। प्रीति चोरड़िया ने टीपीएफ के राष्ट्रीय फ्यूचरा कन्वेनर मनीष कटारिया का परिचय प्रस्तुत किया। मनीष कटारिया ने दिल्ली-एनसीआर के उपस्थित फ्यूचरा से मुलाकात की और उनके बारे में विस्तार से जाना और उन्हें टीपीएफ के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कन्वेनर प्रीति चोरड़िया ने सभी का आभार ज्ञापन किया।