
संस्थाएं
परीक्षा की तैयारी - ध्यान के प्रयोग
हैदराबाद। वैसली हाईस्कूल पीजी रोड में प्रेक्षाध्यान - जीवन विज्ञान का कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यार्थियों ने राष्ट्र गान का संगान किया। निर्मला बैद ने विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में सहायता हेतु मन की एकाग्रता व शांति के प्रयोग करवाये। समय प्रबंधन एवं अणुव्रत के नियमों से भी विद्यार्थियों को परिचित करवाया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष सुशील संचेती ने अपने विचार अभिव्यक्त किये। विद्यालय में तेलुगु भाषा में अणुव्रत एवं प्रेक्षाध्यान का साहित्य हनुमान जिनेन्द्र बैद परिवार की तरफ से भेंट किया गया।