भक्ति की शक्ति अपरम्पार

संस्थाएं

सिरियारी।

भक्ति की शक्ति अपरम्पार

सिरियारी। आचार्य श्री भिक्षु समाधि स्थल संस्थान सिरियारी में भिक्षु भक्ति का आयोजन मुनि चैतन्य कुमारजी 'अमन' के निर्देशन में आयोजित हुआ। भीलवाड़ा से समागत संगायिका अन्तिमा जैन ने अपने सुमधुर संगान से पूरे माहौल को भिक्षुमय बना दिया। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा- भक्ति की शक्ति अपरम्पार होती है, यह व्यक्ति का परमात्मा के साथ तादात्मय स्थापित कर देती है। त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा ये तीनों दिन महत्त्वपूर्ण होते हैं। संगीत के स्वरों के साथ स्वयं को भावित करके रंग से रंग की तरह मिलने का प्रयास करें। इस अवसर पर सिरियारी संस्थान के जयन्तिलाल बरलोटा, संगठन मंत्री केवलचंद सेठिया एवं श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित थे।