
संस्थाएं
रक्तदान शिविर के विभिन्न आयोजन
विजयनगर। अभातेययुप निर्देशित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत एम्बैसी गोल्फ कोर्स सॉफ्टवेयर पार्क परिसर में गोल्फ लिंक्स सॉफ्टवेयर पार्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और तेरापंथ युवक परिषद्, विजयनगर द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमबीडीडी दक्षिण प्रभारी अमित दक ने रक्तदान के महत्व और अभातेयुप के योगदान के बारे में जानकारी प्रदान की। तेयुप विजयनगर द्वारा इजीएल टीम से आदित्य, शिखा एवं टीम का सम्मान किया गया। लायंस ब्लड बैंक, एस्टर ब्लड बैंक टीम ने स्वास्थ्य जांच करते हुए 55 यूनिट्स रक्त संग्रहण किया। परिषद् से अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास बांठिया, मंत्री संजय भटेवरा, कोषाध्यक्ष अमित नाहटा, कार्यकारिणी सदस्य पीयूष ललवानी, शिविर के संयोजक संजय बाफना का विशेष श्रम रहा।