व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘घर बने स्वर्ग’ का आयोजन

संस्थाएं

गांधीनगर, दिल्ली।

व्यक्तित्व विकास कार्यशाला ‘घर बने स्वर्ग’ का आयोजन

अभातेयुप के तत्वावधान में तेयुप गांधीनगर दिल्ली द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला 'घर बने स्वर्ग' का आयोजन अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के सामूहिक मंत्रोच्चार से हुई। तत्पश्चात तेयुप गांधीनगर दिल्ली द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयेश मेहता ने किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेहता ने अध्यक्षीय वक्तव्य में नवगठित तेयुप गांधीनगर दिल्ली में पहली बार सफल व्यक्तित्व विकास कार्यशाला आयोजित करने की बधाई देते हुए विशेष प्रेरणा दी कि सभी अपने परिवार को स्वर्ग बनाने का प्रयास करें। तेयुप अध्यक्ष अशोक सिंघी ने सबका स्वागत व अभिनंदन किया व अहमदाबाद से समागत मोटिवेशनल स्पीकर दिनेश बुरड़ का स्वागत किया। मुख्य वक्ता दिनेश बुरड़ ने अपनी शैली में विभिन्न उदाहरणों एवं प्रयोगों द्वारा घर को स्वर्ग बनाने के उपाय बताए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीत सिंह भंसाली ने अपने वक्तव्य में परिषद् को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी कार्यशाला समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए जिससे घरों में चल रहे मनमुटाव को मिटाया जा सके। विशिष्ट अतिथि संपतमल सेठिया ने भी इस कार्यशाला की सराहना की। शाखा प्रभारी अंकुर लुणिया ने अपने विचार व्यक्त किए और साथ ही नवगठित परिषद् ने जो कार्य किए उससे सबको अवगत करवाया। दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने गांधीनगर दिल्ली परिषद् की सराहना करते हुए मंगलकामना व्यक्त की। इस अवसर पर अभातेयुप से प्रवृति सलाहकार जतन श्यामसुखा, राजेश जैन, अभातेयुप, महासभा, विकास मंच, गांधीनगर सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति सहित विभिन्न सभा संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं तेयुप साथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यशाला संयोजक अंकित सुराणा, जितेंद्र बोथरा, मुकेश बैद, विनीत सेठिया के साथ प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से तेयुप के सभी कार्यकर्ताओं का विशेष श्रम रहा। कार्यशाला संयोजक विनीत सेठिया ने सबका आभार ज्ञापन किया। कार्यशाला का मंच संचालन तेयुप गांधीनगर दिल्ली मंत्री प्रकाश सुराणा ने किया।