266वां अभिनिष्क्रमण दिवस पर कार्यक्रम

संस्थाएं

इरोड।

266वां अभिनिष्क्रमण दिवस पर कार्यक्रम

इरोड। स्थानीय तेरापन्थ भवन में 266वां अभिनिष्क्रमण दिवस आयोजित हुआ। केन्द्र द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में तेरापंथ धर्मसंघ व आचार्य श्री भिक्षु के जीवन दर्शन पर आधारित वक्तव्य, गीत, कविता आदि की प्रस्तुतियां दी गई। सभा अध्यक्ष जवेरीलाल भंसाली ने स्वागत भाषण दिया। उपासक प्रकाश पारख, वीणादेवी भूतोडिया, भारतीदेवी डागा, उपासक हनुमानमल दुग्गड, सुरेन्द्र भंडारी ने तेरापंथ की स्थापना, भिक्षु स्वामी की संयम साधना व उनके जीवन में घटित घटनाओं आदि का वर्णन किया। आभार ज्ञापन सभा के मंत्री दुलीचंद पारख ने दिया।