सप्त दिवसीय ‘योगा से होगा’ शिविर संपन्न

संस्थाएं

गांधीनगर, दिल्ली।

सप्त दिवसीय ‘योगा से होगा’ शिविर संपन्न

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् गांधीनगर दिल्ली द्वारा आयोजित विशेष योग शिविर के सातवें दिवस का शुभारंभ तेरापंथ भवन, विकास मंच के प्रांगण में नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण के साथ हुआ। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक विनोद नाहटा ने विभिन्न योगिक क्रियाएं करवाई, साथ ही सभी को योग से निरन्तर जुड़े रहने की विशेष प्रेरणा दी। तेयुप गांधीनगर दिल्ली अध्यक्ष अशोक सिंघी ने इस योग शिविर में उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया। मंत्री प्रकाश सुराणा ने आह्वान किया कि इस योग शिविर का समापन समारोह रखा गया है लेकिन यह निरन्तर भवन में चले, ऐसा प्रयास करेंगे। इस योग शिविर में विकास मंच ट्रस्टी दिनेश डूंगरवाल, गांधीनगर दिल्ली सभा के अध्यक्ष निर्मल छलाणी, अभातेयुप प्रवृत्ति सलाहकार व परामर्शक जतन श्यामशुखा, परामर्शक मनोज बैद, पदाधिकारी, फिट युवा हिट युवा के प्रभारी किशोर सेठिया, परिषद् के युवा साथियों, किशोर मंडल सदस्यों व क्षेत्र के श्रावक समाज की अच्छी सहभागिता रही। योग शिविर के अंतिम दिवस पर लगभग 45 जनों की सहभागिता रही।