
संस्थाएं
ज्ञानशाला का त्रिदिवसीय समर कैंप का आयोजन
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कांटाबांजी के तत्वावधान में स्थानीय तेरापंथ भवन में 5 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों का त्रिदिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। प्रतिदिन 8 घंटे से अधिक चलने वाले इस केंप में बच्चों के बौद्धिक, धार्मिक, सामाजिक विकास के साथ मनोरंजन के लिए भी सत्र कराये गये। योग, प्राणायाम, जुम्बा, कलरिंग, ड्राइंग, क्राफ्ट्स मेकिंग, ग्रुप परफॉर्मेंस, ग्रुप गेम्स आदि एक्टिविटीज कराई गई। डॉ. यश जैन द्वारा पढाई एवं एकाग्रता जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। परी अग्रवाल ने बच्चों को योग के प्रयोग करवाए। सभी बच्चों को सामूहिक संकल्प भी करवाये गए, जैसे - खाना झूठा नहीं छोड़ना, कचरा नहीं फैलाना, झूठ नहीं बोलना, मोबाइल - टीवी का सीमित उपयोग करना आदि। कैंप में 140 बच्चों ने भाग लिया। स्थानीय सभा, तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से समर केंप सुचारू रूप से संपादित हुआ।