फिजिकल मिशन एंपावरमेंट द्वितीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

संस्थाएं

राजाजीनगर।

फिजिकल मिशन एंपावरमेंट द्वितीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स (TTF) के Har City TTF के अंतर्गत फिजिकल मिशन एंपावरमेंट द्वितीय कार्यशाला का आयोजन शांतिलाल जी, लादुलाल पितलिया के चिकपेट स्थित प्रतिष्ठान भेरू गार्मेंट्स में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरडिया ने भैरू गार्मेंट्स में फिजिकल मिशन एंपावरमेंट कार्यशाला करने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए पितलिया परिवार का धन्यवाद व्यक्त करते हुए वहां पर उपस्थित सभी का स्वागत किया। शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं अगर कोई दुर्घटना घट जाए और आप वहां पर उपलब्ध हो और आपको जानकारी हो तो मेडिकल इमर्जेंसी में आप किसी की जिंदगी बचाने का माध्यम बन सकते हैं। उसके पश्चात तेरापंथ टास्क फोर्स ट्रेनर जय चौरड़िया ने उपस्थित सभी को मेडिकल इमरजेंसी में या दैनिक जीवन में होने वाली आपातकालीन घटनाएं जैसे की शरीर में चोट लगने पर, ब्लीडिंग होने, फैक्चर होने आदि परिस्थितियों में मरीज को तुरंत राहत देने के उपायों के बारे में जानकारी दी। पूरी जानकारी डेमो के माध्यम से सभी को बहुत ही सरल एवं प्रभावशाली तरीके से समझाई गई। सभी को हर 3-4 महीने के अंतराल में रक्तदान करने की प्रेरणा दी। जिससे हमारे शरीर में नए रक्त का प्रवाह हो सके।
इस कार्यशाला में प्रतिष्ठान के स्टाफ, मैनेजमेंट सहित लगभग 235 जनों की उपस्थिति रही। परिषद परिवार की ओर से शांतिलाल पितलिया एवं परिवार का सम्मान किया गया। पितलिया परिवार की ओर से परिषद एवं जयकुमार चोरड़िया का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर अभातेयुप सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी एवं तेयुप राजाजीनगर के शाखा प्रभारी दिनेश मरोठी, तेयुप अध्यक्ष कमलेश चौरड़िया, तेयुप मंत्री जयंतीलाल गाँधी एवं कोषाध्यक्ष रवि चौधरी की उपस्थिति रही।