टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए प्रोफेशनल्स रूबरू

संस्थाएं

भीलवाड़ा।

टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए प्रोफेशनल्स रूबरू

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (TPF) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत माण्डोत अपनी संगठन यात्रा के तहत भीलवाड़ा शाखा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय प्रोफेशनल्स से संवाद स्थापित कर संगठन की शक्ति, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस विशेष अवसर पर माण्डोत ने वर्तमान में चल रहे TPF के प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी और संगठन के विभिन्न स्तरों पर हो रहे नवाचारों से अवगत कराया। माण्डोत ने कहा कि “तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम केवल एक संगठन नहीं, बल्कि विचारों, सेवा और प्रोफेशनल विकास का संगम है। इसका उद्देश्य समाज में प्रोफेशनल्स की भूमिका को सशक्त बनाना, नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।”
इस महत्वपूर्ण संगठन यात्रा में राष्ट्रीय सहमंत्री राकेश सुतरिया, सेंट्रल जोन अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गांधी, NEC सदस्यगण गौतम दुग्गर, अजय नौलखा, भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष प्रशांत सिंघवी, मंत्री वरुण पितलिया, कोषाध्यक्ष सुमित दक, फाउंडर मेंबर्स नवीन बागरेचा, विनोद पितलिया एवं अंकुर बोरडिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शाखा के पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल बाफना, गौतम रांका, करण सिंह सिंघवी सहित कार्यकारिणी सदस्य, तेयुप मंत्री महावीर खाब्या, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी सहित अनेक पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह संगठन यात्रा TPF के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाने, प्रोफेशनल्स के मध्य सशक्त संवाद एवं समन्वय स्थापित करने और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और TPF के आगामी प्रोजेक्ट्स में सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।