
संस्थाएं
विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर हुआ देशभर में श्रद्धामय जप अनुष्ठान
विश्व शांति एवं कल्याण के लिए विश्व नवकार महामंत्र दिवस का आयोजन राजाराजेश्वरी नगर के तेरापंथ भवन में किया गया। 325 से अधिक लोगों ने इस जप अनुष्ठान में भाग लिया, श्वेत व लाल रंग की छटा से पूरा भवन निखर रहा था। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के समवेत स्वर में जप से पूरा वातावरण नवकारमय हो गया। तत्पश्चात सभी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से 'विश्व नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के नाम संबोधन लाइव देखा व सुना। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राकेश छाजेड़ के कुशल निर्देशन में संयोजिका सरोज आर बैद ने व्यवस्थित रूप से कार्यक्रम संपादित किया। मंच संचालन मंत्री गुलाब बाँठिया द्वारा किया गया। सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं राजाराजेश्वरी नगर के समग्र जैन समाज की उपस्थिति में मंगलमय वातावरण में कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ।