
संस्थाएं
266वें भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर विविध कार्यक्रम
आचार्य श्री भिक्षु के 266वें अभिनिष्क्रमण दिवस के अवसर पर स्थानीय जैन भवन में एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन समणी डॉ. मंजूप्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गीतिका एवं मंगलाचरण से हुआ। तेरापंथ के आद्य आचार्य भिक्षु के जीवन, तप, साधना एवं त्याग को स्मरण करते हुए वक्ताओं ने उनके आदर्शों को आज के युग के लिए प्रासंगिक बताया। तेरापंथ सभा अध्यक्ष मालचंद पुगलिया, महासभा के आंचलिक प्रभारी देवेंद्र बांठिया, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी सतीश पुगलिया, जैन संस्कारक राजकुमार छाजेड़, विनोद देवी छाजेड़, पुष्पा नाहटा, ओम पुगलिया एवं प्रीति डाकलिया ने गीतिका, मुक्तक एवं वक्तव्यों के माध्यम से आचार्य भिक्षु के प्रति भावांजलि प्रकट की। समणी डॉ. मंजूप्रज्ञा जी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से आचार्य भिक्षु के संघर्षमय जीवन एवं उनके द्वारा स्थापित अनुशासन व नवाचार की प्रेरणादायक झलक प्रस्तुत की। समणी स्वर्णप्रज्ञा जी ने भी विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन निर्जरा पुगलिया ने कुशलता से किया। आयोजन में श्रावक समाज की उपस्थिति उत्साहजनक रही।