2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

हनुमानगढ़ जं.

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

भगवान महावीर के 2624वें जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में तेरापंथ सभा भवन हनुमानगढ़ जंक्शन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन साध्वी सूरजप्रभा जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण के संगान से हुआ। साध्वी सूरजप्रभा जी ने अपने प्रवचन में बताया कि भगवान महावीर ने तप, संयम और आत्मचिंतन के माध्यम से अरिहंत पद को प्राप्त किया। साध्वी डॉ. लावण्ययशा जी ने महावीर के सिद्धांतों की आधुनिक सन्दर्भ में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जबकि साध्वी नैतिकप्रभा जी ने भगवान महावीर के जीवन से प्रेरणादायक दृष्टांतों की मनोहारी प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता और गणमान्य अतिथियों में आंचलिक सभा अध्यक्ष प्रकाश जैन, महामंत्री ऋषभ चौरडिया, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी, BJS अध्यक्ष विजय लूनावत, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम अध्यक्ष मनोज गोलछा, अणुव्रत मंत्री आनंद जैन एवं टाउन सभा अध्यक्ष संजय बांठिया ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में 'निखर-2024' में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले डॉ. पुनीत जैन, गौरव जैन, योसिका, प्रिया जैन, वर्षा बांठिया और हिमांशी जैन ने गीतिका के माध्यम से भावाभिव्यक्ति की। हनुमानगढ़ जं. के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली और नाटक दर्शकों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। नवगठित महिला मंडल द्वारा भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर आधारित सुंदर नाटिका का मंचन किया गया, वहीं टाउन महिला मंडल और ज्ञानशाला की प्रस्तुतियाँ भी अत्यंत सराहनीय रहीं। शपथ ग्रहण समारोह में तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल के सदस्यों को जैन संस्कार विधि के माध्यम से संस्कारक भरतऋषि रांका एवं संस्कारक सतीश पुगलिया ने शपथ संस्कार विधि संपन्न करवाई। सभा अध्यक्ष सुभाष बांठिया ने शपथ ग्रहण करवाया एवं दोनों संस्कारकों का अभिनंदन करते हुए माला पहनाकर सम्मानित किया। हनुमानगढ़ जं., टाउन, धोलीपाल, लीलावली सहित आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंच संचालन पंकज तातेड़ द्वारा किया गया।