2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

पीलीबंगा।

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

समणी डॉ. मंजूप्रज्ञा जी के सान्निध्य में जैन भवन, पीलीबंगा में सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण गीतिका से हुआ। मंचीय कार्यक्रम में सकल जैन समाज की ओर से कई प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया। इनमें प्रदीप डागा, तेरापंथी सभा पीलीबंगा के अध्यक्ष मालचंद पुगलिया, तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा संतोष देवी नौलखा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अंजन बोथरा, महासभा एवं अभातेयुप के क्षेत्रीय सहयोगी सतीश पुगलिया, पुष्पा नाहटा एवं वरिष्ठ श्रावक मूलचंद बांठिया शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने भगवान महावीर के सिद्धांतों को आज के युग में प्रासंगिक बताते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। समणी डॉ. मंजूप्रज्ञा जी ने अपने वक्तव्य में भगवान महावीर के सिद्धांतों — अहिंसा, अपरिग्रह और समता — को आज के समय में अति आवश्यक बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर दिए गए वक्तव्य का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने भी महावीर स्वामी के सिद्धांतों की सराहना करते हुए जल संरक्षण, परिग्रह त्याग, अहिंसा और समभाव को विश्व कल्याण का मार्ग बताया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन रौनक नाहटा एवं डालिम पुगलिया ने किया। सकल जैन समाज की ओर से भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों, कन्या मंडल, महिला मंडल, युवक परिषद सहित संपूर्ण श्रावक समाज ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली पीलीबंगा के आचार्य तुलसी सर्किल, आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल आदि प्रमुख मार्गों से होती हुई भगवान शीतलनाथ मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई।