
संस्थाएं
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में 'भिक्षु साधना केंद्र' से प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई निकली। भिक्षु साधना केंद्र में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुनि देवेंद्र कुमार जी ने भगवान महावीर के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा - भगवान महावीर का जीवन त्याग, संयम, करुणा और अहिंसा का प्रतीक है। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर आत्मकल्याण की दिशा में बढ़ना चाहिए। तपोमूर्ति मुनि पृथ्वीराज जी एवं मुनि आर्जव कुमार जी ने भी भगवान महावीर के जीवन चरित्र की प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, सभा के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ श्रावक हुलासमल चोरडिया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए भगवान महावीर के सिद्धांतों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।