2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

संस्थाएं

हासन

2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम

कर्नाटक सरकार सांस्कृतिक विभाग एवं सकल जैन समाज हासन के तत्वावधान में हासन जिला कलेक्टर सत्यभामा के निर्देशन में भगवान महावीर जयंती का कार्यक्रम हसनम्बा कला क्षेत्र भवन हासन में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के सुशिष्य डॉ. मुनि पुलकित कुमारजी ठाणा 2 के सान्निध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर डॉ. मुनि पुलकित कुमार जी ने कहा भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उपयोगी हैं। उन्होंने अहिंसा व शांति का संदेश दिया। महापुरुष वही होता है जो समाज की बुराइयों को मिटाने का प्रयास करते हुए युग को नया मार्गदर्शन देता है। वर्तमान जागतिक समस्याओं का समाधान महावीर के अहिंसा और संयम के सूत्र में है। ‘नचिकेता’ मुनि आदित्यकुमार जी ने ‘वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है’ गीत के माध्यम से श्रावक समाज को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेंट्रल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के प्रिंसिपल चंद्रकांत पदेसुर ने महावीर सिद्धांतों का विस्तार से विवेचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हासन नगर सभा अध्यक्ष चंद्र गौड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार मोहन कुमार एवं कर्नाटक सरकार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण गौडा थे। मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी पुलिस अधीक्षक मुरलीधर, कलालादेवी महिला समाज की अध्यक्ष सुप्रभा, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष एच. बी. शांति, महावीर भवन के अध्यक्ष एम. धनपाल, जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा अध्यक्ष सोहनलाल जैन, मूर्तिपूजक जैन संघ के अमृतलाल जैन, स्थानकसी जैन संघ के अध्यक्ष वसंतराज जैन थे।
गुंजन जितेंद्र गांधी तथा तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक की मनमोहक नाटिका प्रस्तुत की। डॉ. एच. पी. तारानाथ ने आभार ज्ञापन तथा कार्यक्रम का संचालन यतिश कुमार ने किया। प्रवचन कार्यक्रम से पूर्व नगर में महावीर जयंती रैली का आयोजन सकल जैन समाज द्वारा किया गया जिसमें अच्छी संख्या में श्रावक समाज उपस्थित था।