नूतन गृह प्रवेश
सूरत
श्रीडूंगरगढ़ निवासी, सूरत प्रवासी प्रतीक-गरिमा बोथरा के नूतन गृह प्रवेश संस्कार, जैन संस्कार विधि से संस्कारक विजयकांत खटेड़, प्रकाश डाकलिया, सुशील गुलगुलिया ने संपूर्ण विधि व मंगलमंत्रोच्चार से सानंद संपन्न करवाया।
इस अवसर पर शासनसेवी जसकरण चोपड़ा ने व श्रीडूंगरगढ़ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा झिंकार देवी बोथरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। तेयुप, सूरत की ओर से मंत्री अभिनंदन गादिया व सचेतक प्रकाश घोड़ावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी एवं मंगलभावना पत्रक भेंट किया।