
संस्थाएं
2624वें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर श्रद्धासिक्त कार्यक्रम
तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष मे तेरापंथ सभा के अंतर्गत ज्ञानशाला द्वारा अणुव्रत भवन में भक्तामर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षिका रितु छाजेड ने अपने विचार रखे। बालक-बालिकाओं ने भक्तामर की गाथाओं की अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी। सकल जैन समाज के कुल 29 बच्चों ने भाग लिया। भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष राजकुमार सेठिया, मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष ललितभाई लोड़ाया, महेंद्रभाई जैन, प्रवीणभाई पगारिया, तेरापंथ समाज के अध्यक्ष पवन शामसुखा, ज्ञानशाला संयोजक नोरतमल चॊरडिया, तेयुप अध्यक्ष पंकज सुराणा, सहित समस्त प्रशिक्षिकाएँ तथा समाज जन उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में उमा सांखला व मनीषा डाकलिया ने भूमिका निभाई। संचालन रुचि सेठिया व प्रेक्षा पिंचा ने किया। भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव समिति द्वारा सकल जैन श्री संघ के तत्वावधान में स्थानीय छत्रपति संभाजीराजे नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम में ज्ञानशाला के 27 बच्चों ने अत्यंत रोमांचकारी प्रस्तुति दी, जिसे काफी सराहा गया।