
संस्थाएं
‘राइज एंड साइज’ कार्यक्रम का आयोजन
महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में, तेरापंथ सभा सिकंदराबाद द्वारा संचालित हैदराबाद की समस्त 21 ज्ञानशालाओं का संयुक्त मंचीय कार्यक्रम “राइज एंड साइज” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 प्रशिक्षिकाओं ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम के पहले चरण में कार्य वर्ष 2024 के दौरान उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रशिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। परामर्शक अंजू बैद ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम की मुख्य विशेषता भारत के विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति रही। इसमें हिमायत नगर, कबाड़ीगुडा, काचीगुड़ा, बेगम बाजार, मलकपेट, तारनाका, नरेडमेट, कारखाना, बोवनपल्ली, अमीरपेट, डीवी कॉलोनी और सुचित्रा की प्रशिक्षिकाओं ने राजस्थानी, गोवा, हरियाणवी, उर्दू, बिहारी, बंगाली, तेलंगाना, आंध्र, केरल आदि राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा और भाषाओं में मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विभिन्न श्रेणियों के स्टार अवार्ड्स प्रदान किए गए। इनमें राइजिंग स्टार्स, शाइनिंग स्टार्स, सपोर्टिंग स्टार्स, मीडिया स्टार्स एवं स्टार टीचर 2024 के सम्मान शामिल रहे। इन पुरस्कारों को आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी, सह-संयोजक सरोज लोढ़ा, क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा, मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा बर्डिया, परामर्शक अंजू बैद, तथा क्षेत्रीय सह-संयोजक यशोदा कोठारी, अरुणा भंडारी, सुरभि सिंघी, उषा सुराणा एवं परीक्षा व्यवस्थापक सरिता नखत द्वारा स्टार बैज पहनाकर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के तीसरे चरण में तेरापंथ सभा सिकंदराबाद एवं ज्ञानशाला हैदराबाद द्वारा उन परिवारों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले पाँच या उससे अधिक वर्षों से ज्ञानशालाओं के संचालन हेतु अपने घर या कार्यालय की जगह उपलब्ध करवाई है। शिवरामपल्ली - लक्ष्मीपत कुंडलिया परिवार, आईडीपीएल - कमल सुमित दुगड़ परिवार, तारनाका - बाबूलाल डक परिवार, शमशीरगंज - रमेशचंद समता सुराणा परिवार, अमीरपेट - भंवरलाल कंचनदेवी कोठारी परिवार, बोवनपल्ली - संदीप नीतू नाहटा परिवार, अत्तापुर - करणी ओरम अपार्टमेंट परिवार, बंजारा हिल्स - राजेंद्र पुष्पा कीमती परिवार, सुचित्रा - सुरेश सुमति धोका परिवार, बेगम बाजार - संजय जैन परिवार, कबाड़ीगुड़ा - बाबूलाल संपत बेंगानी परिवार का सम्मान किया गया।
इसके अतिरिक्त, हैदराबाद में संचालित ऑनलाइन ज्ञानशालाओं में सेवाएं दे रहीं प्रशिक्षिकाओं को भी सभा द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया। क्षेत्रीय संयोजक संगीता गोलछा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं आंचलिक संयोजक सीमा दस्साणी ने भावपूर्ण उद्बोधन दिया। सभा अध्यक्ष सुशील संचेती ने ज्ञानशाला के निरंतर विकास की मंगलकामना करते हुए सभा की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन परीक्षा व्यवस्थापक एवं संयोजक सरिता नखत और उषा सुराणा ने किया। विभिन्न चरणों में अरुणा भंडारी, यशोदा कोठारी एवं सुरभि सिंघी ने सक्रिय योगदान दिया। अंत में, सुरभि सिंघी और अंकिता दूधोड़िया द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की थीम पर आधारित एक हेल्दी गेम आयोजित किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा।