आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन

संस्थाएं

इरोड।

आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन

इरोड। स्थानीय तेरापंथ भवन में नवान्हिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। उपासक हनुमानमल दुग्गड एवं उपासक प्रकाश पारख द्वारा अनुष्ठान कराया गया। प्रतिदिन सामायिक के ध्यान, जप और तीर्थंकरो की स्तुति के साथ मेघ कुमार के जीवन प्रसंगों का वर्णन किया गया। भिक्षु अभिनिष्क्रमण दिवस पर आचार्य भिक्षु के प्रेरणा दायी प्रसंगों का विवेचन किया गया। श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति में अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराया गया।